Monday , June 3 2024
Breaking News

Satna: कार में अगवा कर युवक को बेरहमी से पीटा, गाड़ी में भी की तोड़-फोड़, घूरडांग में सनसनीखेज वारदात

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोलगँवा थानाअंतर्गत घूरडांग मोहल्ले से एक युवक को उसी की कार में अगवा कर आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट की। पिटाई के बाद बदमाशों ने उसके हाथ बांधकर उसे पार्क में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना क्षेत्र के घूरडांग में रहने वाले शिव सिंह पिता अन्नू सिंह नामक युवक का बुधवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक बदमाश युवकों ने उसी की इनोवा गाड़ी से अपहरण कर लिया। बदमाश उसे पकड़ कर घूरडांग से वार्ड नंबर 8 स्थित बाल उद्यान ले आए, जहां उसके साथ लात- घूंसों, डंडों और बेसबॉल स्टिक से मारपीट की गई। उन्होंने शिव की पिटाई के बाद उसके हाथ बांध दिए और उसे पार्क में ही छोड़ कर भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने उसकी इनोवा गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में बुरी तरह घायल हुआ शिव अपने बंधे हाथों के साथ किसी तरह भरहुत नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचा और वहां से उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे बिरला अस्पताल ले गए।

घायल शिव सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे वह अपने चाचा की इनोवा गाड़ी लेकर भरजुना जा रहा था। रास्ते में बैतूल आयल मिल के आगे रेलवे पुलिया के पास पहुंचा तो बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों में निखिल यादव, अज्जू सोनी, हेमन्त पाल, शुभम पाल, पंकज शामिल थे। बदमाशों ने गाली गलौज मारपीट करते हुए उसे पकड़ लिया और उसी की गाड़ी में उसे बैठाकर पार्क ले गए, जहां मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ कर भाग गए। घटना की शिकायत कोलगवां थाना पुलिस से की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 4 जून को होगी मतगणना

गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *